केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली में एक समारोह में विशेष स्वच्छता अभियान के तीसरे चरण के पोर्टल का शुभारंभ किया। पोर्टल – एस सी डी पी एम डॉट एन आई सी डॉट आई एन के माध्यम से इस विशेष अभियान की निगरानी की जाएगी। सरकार ने इस वर्ष 2 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाने करने की घोषणा की है। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग को इस अभियान के लिए नोडल विभाग बनाया गया है।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2014 में स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया और कुछ ही महीनों में यह जन आंदोलन बन गया। उन्होंने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत अब तक देशभर में 10 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विशेष अभियान से लोगों की कार्य संस्कृति में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव वी. श्रीनिवास ने बताया कि इस विशेष अभियान में डेढ लाख स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो अभियानों में कार्यालय के कबाड के निपटान से 600 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
इस अवसर पर डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे, रेलवे बोर्ड के सचिव मिलिंद के.देउस्कर और भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक अरुण सिंघल भी उपस्थित थे।
neww | September 14, 2023 4:39 PM | जितेंद्र-अभियान 3.0
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में विशेष स्वच्छता अभियान के तीसरे चरण के पोर्टल का शुभारंभ किया
