केंद्रीय कैबिनेट में अल्मोड़ा संसदीय सीट से तीसरी बार सांसद बने अजय टम्टा ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। केंद्र में राज्य मंत्री बने अजय टम्टा 1996 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य चुने गए। वर्ष 1999 से 2000 तक जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्ष 2007 में भाजपा के टिकट पर सोमेश्वर सीट से विधायक चुने गए।
हालांकि वर्ष 2009 में वे अल्मोड़ा संसदीय सीट से चुनाव हारे, लेकिन वर्ष 2012 में वे फिर सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की और केंद्रीय कैबिनेट में कपड़ा राज्य मत्री का पदभार संभाला। वर्ष 2019 में अजय टम्टा ने अल्मोड़ा संसदीय सीट पर एक बार फिर रिकार्ड मतों से जीत हासिल की। वर्ष 2024 में एक बार फिर वे फिर सांसद चुने गए हैं।