मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय गृहमंत्री ने अमित शाह ने किया दावा -बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सभी चालीस सीटें जीतेगा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा है कि व्‍यापक स्‍तर पर भ्रष्‍टाचार के कारण संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए दागी हो गया था इसलिए गैर भाजपा नेता आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन के नये नाम से सामने आए हैं।

उन्‍होंने कहा कि लोगों को इस नये नाम से 2024 के लोकसभा चुनाव में धोखा नहीं दिया जा सकता। उन्‍होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व को वोट देंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री ने यह दावा किया कि बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सभी चालीस सीटें जीतेगा। श्री शाह बिहार के मधुबनी जिले के झंझाहारपुर में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

उन्‍होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार-लालू प्रसाद के नेतृत्‍व में राज्‍य सरकार बिहार में तुष्‍टीकरण की नीति पर काम कर रही है। राज्‍य सरकार ने हाल में रक्षाबंधन और जन्‍माष्‍टमी के अवकाश रद्द कर दिए थे, जिससे बिहार के लोगों की भावनाएं आहत हुई। लोगों ने इसका पूरी तरह से विरोध किया और गठबंधन सरकार को सबक सिखाया।

उन्‍होंने कहा कि अब गठबंधन नेता पवित्र पुस्‍तक रामचरित मानस का विरोध कर रहे हैं जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि श्री नीतीश कुमार राज्‍य के विकास को बाधित कर रहे हैं।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में दूसरा एम्‍स दरभंगा में आवंटित किया था लेकिन श्री नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि नी‍तीश कुमार सरकार ने पहले दरभंगा में 81 एकड भूमि दरभंगा एम्‍स के मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित की और बाद में इसे वापस ले लिया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला