केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक की अध्यक्षता की। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा संबंधित राज्यों के प्रमुख अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में 18 से अधिक एजेंडों के अलावा स्थानीय विषयों पर मंथन किया गया। इनमें विशेष रूप से महिला शोषण, दून वैली अधिसूचना और मध्याह्न भोजन योजना में श्री अन्न (मोटे अनाज) को मिड डे मील में शामिल करने, ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने, इंटरनेट कनेक्टिविटी, पोस्को एक्ट के इम्लीमेंटेशन, स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट, फोरेंसिक लैब और सरकारी वकील की संख्या पर चर्चा शामिल हैं।
neww | October 7, 2023 7:18 PM | UTTARAKHAND NEWS
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक की अध्यक्षता की
