केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कल अमृतसर में पूर्वोत्तर क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक हुई। इस बैठक में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्रियों, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपालों, चंडीगढ़ के प्रशासक, सदस्य राज्यों के वरिष्ठ मंत्रियों, केन्द्रीय गृह सचिव, अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय के सचिव, सदस्य राज्यों के मुख्य सचिवों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा केन्द्रीय मंत्रियों और विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में 28 मुद्दों पर चर्चा हुई। गृह मंत्री के अनुरोध पर परिषद ने चंद्रयान-3 की अभूतपूर्व सफलता, जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत के नेतृत्व और विश्व कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की विश्वव्यापी सराहना और संसद में ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल पारित किए जाने का स्वागत किया।
neww | September 27, 2023 9:48 AM | पूर्वोत्तर क्षेत्रीय परिषद बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमृतसर में पूर्वोत्तर क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक की अध्यक्षता की
