मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा–देश की नीली अर्थव्‍यवस्‍था में पिछले 9 वर्षों में अभूतपूर्व बदलाव हुए

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि देश की नीली अर्थव्‍यवस्‍था में पिछले 9 वर्षों में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं। वे दिल्ली में आयोजित होने वाले वैश्विक समुद्री शिखर सम्मेलन के उपलक्ष्‍य में आज चेन्नई में एक रोड शो का शुभारंभ करने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि भारत जल्‍द ही विश्‍वस्‍तरीय बंदरगाहों का बडा केन्‍द्र होगा जो देश के आर्थिक विकास को गति देगा और लाखों नौकरियों के अवसर पैदा करेगा। 
केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि देश की समुद्री अर्थव्‍यवस्‍था को हरित बंदरगाह और हरित ऊर्जा पर आधारित बनाने की प्रधानमंत्री की परीकल्‍पना को पूरा करने के लिए गम्‍भीर प्रयास हो रहे है। उन्‍होंने कहा कि देश के तटवर्ती क्षेत्रों में नीली अर्थव्‍यवस्‍थाओं से जुड़ी कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। सागरमाला योजना के तहत तमिलनाडु में ऐसी 106 परियोजनाओं को चिन्हित किया गया है। इनमें से 48 परियोजनाओं पूरी हो चुकी हैं और बाकी पर काम चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार तटवर्ती क्षेत्रों में क्रूज पर्यटन को बढावा देने के प्रयास कर रही हैं। उन्‍होंने बताया कि वैश्विक समुद्री शिखर सम्‍मेलन के दौरान सरकार को 10 लाख करोड़ रूपये का निवेश आकर्षित करने की उम्‍मीद है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला