केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर एक एकीकृत कार्यालय परिसर उडान भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि नया भवन प्रधानमंत्री के संकल्प से सिद्धि आह्वान का प्रतीक है। श्री सिंधिया ने कहा कि यह भवन न सिर्फ 21वी सदी के पर्यावरण के मानकों को पूरा करता है, बल्कि इसमें सभी आवश्यकताओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं और खुलापन भी है। उडान भवन आधुनिक सम्मलेन कक्ष, एक दृश्य-श्रव्य प्रणाली, सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढाचा, पार्किंग प्रबंधन व्यवस्था, एक योगाकक्ष, एक बालगृह सुविधा तथा एक ईवी चार्जिंग स्टेशन से सुसज्जित है।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री सिंधिया ने पायलट ई-वॉलेट सुविधा का भी शुभांरभ किया। मंत्रालय ने बताया कि ई-वॉलेट विशेष रूप से भारत कोष पोर्टल में विभिन्न नियामक अनुमोदनों के लिए फीस की प्रक्रिया के लिए उपयोगी होगा। यह प्रीपेड वॉलेट के रूप में भी काम करेगा, जिसमें पंजीकृत उपभोक्ता अग्रिम निधि जमा कर सकेंगे। प्रारंभ में इस वॉलेट में सिर्फ एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से धन जमा करने की अनुमति होगी।