मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय पर्यटन राज्‍य मंत्री अजय भट्ट ने बेंगलुरु में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ बैठक की

केंद्रीय पर्यटन राज्‍य मंत्री अजय भट्ट ने आज बेंगलुरु में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। कोविड महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र के बारे में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्‍होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र अब महामारी के दौर से उबर चुका है और विभिन्‍न पर्यटक देश के अलग-अलग हिस्‍सों की यात्रा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि संपर्क सुविधा बढ़ाकर वाइब्रेंट गांव बनाए जा रहे हैं और यात्रियों के लिए सीमाओं का बंधन अब नहीं रह गया है। बैठक के दौरान बताया गया कि पर्यटन मंत्रालय दो महीने में एक नई वेबसाइट शुरू करेगा, जहां क्रेताओं और विक्रेताओं सहित पंजीकृत पर्यटन गाइडों के नम्‍बर मिलेंगे। बैठक के दौरान पर्यटन और होटल उद्योग के प्रतिनिधियों ने पर्यटन स्‍थलों पर शौचालय, इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्‍थल और पंजीकृत गाइडों की कमी के बारे में बताया।पर्यटन मंत्री ने हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड हवाई अड्डे के बेहतर उपयोग के बारे में कर्नाटक सरकार से एक प्रस्ताव भेजने को भी कहा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला