मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

October 4, 2023 8:01 PM | Chhattisgarh

printer

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 1 दिवसीय प्रवास पर 5 अक्टूबर को रायपुर आएंगे

केंद्रीय सूचना और प्रसारण तथा युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 1 दिवसीय प्रवास पर 5 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रायपुर में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा आयोजित किए जा रहे 2 दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ करेंगे। यह युवा उत्सव रावतपुरा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। 5 और 6 अक्टूबर को होने वाले इस युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ के 28 जिलों से लगभग 500 युवक-युवतियां भाग लेंगे। युवा उत्सव के दौरान चित्रकला, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमृतकाल के पंच प्रण- विकसित भारत, गुलामी की सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकजुटता और नागरिक कर्तव्य पर आधारित होगा। केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर कल अपने रायपुर प्रवास के दौरान एक अन्य कार्यक्रम में मीडिया ऐप्स का लोकार्पण भी करेंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला