भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में सरकारी स्कूलों में तीज त्यौहारों की छुट्टियों में कटौती किए जाने का कड़ा विरोध किया है। श्री सिंह ने कहा कि हिंदु धर्म से संबंधित त्यौहारों की छुट्टियां रद्द करके राज्य सरकार ने इस धर्म के बच्चों को उनके सांस्कृतिक जड़ों से दूर करने की साजिश रची है। बेगूसराय में संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संप्रदाय के आधार पर भेदभाव कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल की सरकार में बिहार में सिमी जैसे संगठन को फलने फूलने का मौका मिला अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में पॉपुलर फ्रंट इंडिया जैसे संगठन पैर जमा रहे हैं ।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों में पर्व त्यौहारों की छुट्टियों में कटौती किए जाने के फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह सब स्कूलों में पठन पाठन और माहौल का बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो विरोध कर रहे हैं वे आकर उन्हें बताए। श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी अच्छा काम कर रहे है। यह फैसला शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक कार्य दिवस के मानक को सुनिश्चित करने के लिए किया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि यह शिक्षा के अधिकार कानून के प्रावधानों के तहत उठाया गया कदम है।
गौरतलब है कि हाल के फैसले में सरकारी स्कूलों में पूर्व से घोषित छुट्टियों में संशोधन करते हुए पर्व त्यौहारों के अवकाश कम कर दिए गए हैं। प्रभावित होने वाली छुट्टियों में तीज, जिउतिया, छठ पर्व, दुर्गापूजा और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश भी शामिल हैं। राज्य के विभिन्न शिक्षकों के संगठनों ने और विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध किया है। आज भाजपा की ओर से पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया गया।