मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 30, 2023 8:22 AM | रेड्डी - 5जी

printer

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कल पूर्वोत्‍तर के सभी राज्‍यों में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के लिए देश की पहली फाइव-जी प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं और फाइव-जी ऐप की शुरूआत की

उत्‍तर-पूर्व क्षेत्र विकास, पर्यटन और संस्‍कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कल पूर्वोत्‍तर के सभी राज्‍यों में स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र के लिए देश की पहली फाइव-जी प्रशिक्षण प्रयोगशालाओं और फाइव-जी ऐप की शुरूआत की। इस अवसर पर नई दिल्‍ली से अपने वचुर्अल संबोधन में उन्‍होंने कहा कि यह पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में सशक्‍त फाइव-जी डिजिटल व्‍यवस्‍था कायम करने की एक महत्‍वाकांक्षी पहल है। श्री रेड्डी ने कहा कि इससे विकास के नए अवसर उत्‍पन्‍न होंगे और संधारणीय विकास लक्ष्‍य – 2030 को  प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि फाइव-जी की शुरूआत से पूर्वोत्‍तर में लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकेंगी। श्री रेड्डी ने कहा कि सरकार पूर्वोत्‍तर को भारत के विकास का नया वाहक बनाने के प्रति संकल्पित है और पिछले साढे नौ वर्षों में इस क्षेत्र में संपर्क सुविधा और बुनियादी ढांचा विकास के लिए पांच करोड रूपये से अधिक का निवेश किया गया है। इस परियोजना के लिए पूरी राशि केन्‍द्र सरकार देगी और इसे असम सरकार के असम इलैक्ट्रिानिक विकास निगम द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला