मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी मेरी माटी-मेरा देश के अंतर्गत तेलंगाना में मिट्टी एकत्रित करने के अभियान में हुए शामिल

 
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी आज तेलंगाना में मेरी माटी-मेरा देश के अंतर्गत तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र में मिट्टी एकत्रित करने के अभियान में शामिल हुए। श्री रेड्डी ने दुर्गा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और पौधे लगाए, इस अवसर पर उनके साथ राज्‍यसभा सदस्‍य डॉ. के. लक्ष्‍मण भी थे। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का स्‍मरण करते हुए शपथ दिलाई। श्री रेड्डी ने स्वतंत्रता सेनानी वंदेमातरम रामचंद्र राव को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी और मिट्टी एकत्रित की। 
उन्‍होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान समूचे देश ने जाति और पंथ से ऊपर उठकर राष्ट्रीय अखंडता प्रदर्शित की। उन्होंने कहा कि हमें यह पांच प्रतिज्ञाएं अवश्‍य लेनी चाहिए जिसमें प्रत्‍येक नागरिक का राष्ट्र निर्माण में योगदान, भारतीय संस्कृति और विरासत का समर्थन, राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण, साम्राज्यवाद से मुक्ति, और शहीदों के बलिदान का हमेशा स्‍मरण करना शामिल है। एकत्रित की गई मिट्टी दिल्ली में बनाई जाने वाली अमृत वाटिका का हिस्सा बनेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला