केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में 9वें 'रोजगार मेले' में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। श्री सोनोवाल ने गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल सभागार में केंद्र सरकार की मेगा भर्ती पहल को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कई साहसिक पहल की है।
श्री सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्णायक और साहसिक निर्णयों के कारण, युवा अब आर्थिक विकास का लाभ उठा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, हम अब 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं लेकिन हमारा लक्ष्य 2030 के भीतर तीन सबसे विकसित देशों में से एक बनना है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने नवनियुक्तों से देश के विकास के लिए ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया। नए उम्मीदवारों को देश के विभिन्न स्थानों पर नियुक्ति पत्र दिए गए और चयनित उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअली भी संबोधित किया गया। इस 9वें 'रोजगार मेले' में आज नई नियुक्तियों के माध्यम से लक्षित 10 लाख नौकरियां दी गई।