मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने 33वीं राष्‍ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2022-23 के विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किया

केंद्रीय संसदीय कार्य राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कल नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में 33वीं राष्‍ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2022-23 के विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किए। केंद्रीय विद्यालय नंबर-1, छिंदवाड़ा, मध्‍यप्रदेश को प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने के लिए नेहरू चल वैजयंती और ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा प्रतियोगिता में क्षेत्रीय स्‍तर पर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले चार केंद्रीय विद्यालयों को क्षेत्रीय विजेता ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान श्री मेघवाल ने विद्यार्थियों के साथ परस्‍पर बातचीत सत्र भी आयोजित किया। उन्‍होंने विद्यार्थियों से लोकतांत्रिक मूल्‍यों और नीतियों को अपनाने का आह्वान किया। श्री मेघवाल ने दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र में सौहार्द्र और परंपरा को बढावा देने के लिए विद्यार्थियों से खुद को समर्पित करने के लिए भी कहा। संसदीय कार्य मंत्री ने पर्यावरण को बचाने के लिए स्‍वस्‍थ जीवन शैली अपनाने के लिए समारोह में उपस्थित सभी दर्शकों को ''जीवन शपथ'' भी दिलाई। इस अवसर पर बोलते हुए सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय गुडे श्रीनिवास ने विद्यार्थियों से संसदीय कार्यवाही की पद्धति और प्रक्रिया को आत्‍मसात करने तथा इसका प्रचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्‍त निधि पांडे ने कहा कि राष्‍ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता युवाओं को हमारे महान लोकतांत्रिक मूल्‍यों और परंपराओं के प्रति जागरूक करने तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्‍वूपर्ण भूमिका निभाती हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला