मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किसान ई-मित्र – पीएम किसान एआई-चैटबॉट की शुरूआत की

  
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नई दिल्ली में किसान ई-मित्र – पीएम किसान एआई-चैटबॉट की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पहल किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और प्रौद्योगिकी के उपयोग से शासन में सुधार लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। श्री चौधरी ने कहा कि एआई चैटबॉट योजना की जानकारी के साथ-साथ शिकायतों के समाधान में मदद करेगा। उन्‍होंने कम समय में इस उपलब्धि के लिए मंत्रालय के अधिकारियों की सराहना की और कहा कि इससे केंद्र और राज्यों के कृषि अधिकारियों पर काम का बोझ कम होगा। कृषि और किसान कल्याण विभाग के सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि आने वाले महीनों में मंत्रालय की अन्य प्रमुख योजनाओं के लिए भी एआई चैटबॉट लागू किया जाएगा।
    
एआई चैटबॉट लाभार्थियों के लिए एक व्यापक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है। यह केंद्र सरकार की किसी प्रमुख योजना के साथ एकीकृत पहला एआई चैटबॉट है। इसे ई के स्‍टेप फाउंडेशन और भाषिनी के सहयोग से विकसित किया गया है। वर्तमान में चैटबॉट अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उड़िया और तमिल भाषा में उपलब्ध है। जल्द ही यह देश की सभी 22 भाषाओं में उपलब्ध होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला