मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में तीसरे विशेष स्‍वच्‍छता अभियान की निगरानी के लिये पोर्टल- scdpm.nic.in का शुभारंभ किया

केंद्रीय कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में तीसरे विशेष स्‍वच्‍छता अभियान की निगरानी के लिये पोर्टल- scdpm.nic.in का शुभारंभ किया। सरकार ने स्वच्छता और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामले और फाइलें निपटाने के लिये 2 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष अभियान शुरू किया है। इसे लागू करने के लिए प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
 
इस अभियान से पहले 15 से 30 सितम्बर तक तैयारी चरण संचालित होगा। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अक्‍तूबर 2024 में स्‍वच्‍छ भारत मिशन का शुभारंभ किया था और कुछ महीनों में ही यह जन आंदोलन बन गया। इस मिशन के तह‍त अब तक दस करोड से अधिक शौचालय बनाए गए हैं। उन्‍होंने कहा इस प्रकार के विशेष अभियान से कार्य संस्कृति में सकारात्‍मक बदलाव आया है।
इस अवसर पर विशेष अभियान के संबंधित दिशा-निर्देश और दिसम्‍बर 2022 से जुलाई 2023 तक की विशेष अभियान प्रगति रिपोर्ट और जून से जुलाई 2023 तक की सचिवालयीय सुधार मासिक रिपोर्ट भी जारी की गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला