मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा – ईडी उल्‍लंघनकर्ताओं को पहचानने के लिए आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग कर रहा है

केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय-ईडी उल्‍लंघनकर्ताओं को पहचानने और उनको तलाशने के लिए  आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करता है। उन्‍होंने आज चेन्‍नई में सोसाइटी ऑफ आडिटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनियों की लेखा जांच करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट को ज्‍यादा सावधानी बरतनी चाहिए । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्‍ट्र को अपने विकास के लिए भरोसेमंद चार्टर्ड अकाउंटेंट चाहिए।

श्रीमती सीतारामन ने कहा कि भारत के पास आर्थिक विकास की नीतियां तय करने के लिए अच्‍छे पेशेवर हैं। उन्‍होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए कौशल  विकास, अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों के समझ और आधुनिक समय के आवश्‍यकता के अनुकूल काम करना आवश्‍यक है।

उन्‍होंने कहा कि भारत चार्टर्ड अकाउंटेंट की मान्‍यता के लिए ऑस्‍टेलिया, न्‍यूजीलैंड, सउदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर करने के लिए आगे बढ रहा है।

श्रीमती सीतारामन ने कहा कि विदेशी मुद्रा भण्‍डार में सुधार करने के लिए लगातार प्रयास आवश्‍यक हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला