मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया

केंद्रीय विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह ने आज पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह कोलकाता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये कलाकारों के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों के तकनीशियन और विशेषज्ञ उपस्थित थे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया, जिसमें राज्य के कलाकारों के कौशल पर प्रकाश डाला गया।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के अवसर पर कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी और दुर्गापुर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पश्चिम बर्दवान के दुर्गापुर के अमरावती स्थित सीआरपीएफ कैंप में एक कार्यक्रम का वर्चुअल माध्‍यम से सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और लोक निर्माण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित थे।

राज्‍य के सिलीगुड़ी सेवक रोड के इसी तरह के एक और समारोह में केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक और दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्‍ट उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला