मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण और 142 पीएम-श्री स्कूलों का शिलान्यास किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज देहरादून के ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने 142 पीएम-श्री स्कूल और तीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार, विद्यालयी और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बेहतर ढ़ग से लागू करने का प्रयास किया है। विद्या समीक्षा केंद्र का जिक्र करते हुये श्री प्रधान ने आशा जताई कि भविष्य में राज्य के सभी छात्र और शिक्षक इन केंद्रों से जुड़ जाएंगे।