केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर घोरमारा से बुढ़वाकुरा और भगवानपुर तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की स्वीकृति दी है। केंद्र सरकार के सेंट्रल रोड फंड से इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। सड़क की डीपीआर बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग के क्षेत्र सर्वेक्षण कार्यपालक अभियंता द्वारा टेंडर निकाल दिया गया है और 27 सितंबर तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। घोरमारा से सरैयाहाट की दूरी करीब 20 किलोमीटर कम हो जाएगी।
neww | September 17, 2023 9:44 PM | Jharkhand | रांची
केंद्रीय सड़क मंत्रालय ने 20 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की स्वीकृति दी
