मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज आगरा में आयुष्मान भव अभियान के तहत अंगदान के संकल्प का नेतृत्व करेंगे; वे कई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारम्‍भ भी करेंगे

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज उत्‍तर प्रदेश के आगरा में आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत अंगदान-शपथ का नेतृत्‍व करेंगे। इसमें लगभग दस हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयुष्‍मान भव: अभियान की शुरूआत राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को की थी। इसका उद्देश्य देश के हर व्‍यक्ति को स्‍वास्‍थ सेवा उपलब्‍ध कराना है। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री एस.पी.बघेल ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि देश में प्रति दस लाख आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम लोग अंगदान करते हैं। श्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अंगदान की चर्चा की थी और अंगदान-शपथ कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया था।
   
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मांडविया आगरा में सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में अतिविशिष्ट चिकित्‍सा भवन का उद्घाटन करेंगे और अंगदान पंजीयन की शुरूआत करेंगे। डॉ. मांडविया 23 एकीकृत लोक स्‍वास्‍थ्‍य प्रयोगशालाओं और 87 प्रखंड स्तरीय लोक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों की आधारशिला भी रखेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला