बिहार के दरभंगा में एम्स के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा है। सांसद 2 अक्तूबर से आमरण अनशन पर हैं। आज केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एस पी बघेल अनशन स्थल पर पहुंचे। श्री बघेल ने कहा कि जिस दिन बिहार सरकार उचित और 200 एकड़ समतल जमीन दे देगी एम्स का निर्माण उसी दिन से शुरू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एम्स के लिए मानक के अनुरुप जमीन उपलब्ध कराने अनुरोध किया। 2 अन्य केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और अश्विनी कुमार चौबे भी अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दरभंगा में एम्स का निर्माण कार्य अटकाने का आरोप लगाया।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने कहा उचित जमीन मिलने पर दरभंगा में बनेगा एम्स
