केंद्र सरकार ने ग्राहकों को अपने सामान का बिल लेने को प्रोत्साहित करने के लिए मेरा बिल, मेरा अधिकार योजना शुरू की है। इससे दुकानदार ज्यादा से ज्यादा जी.एस.टी इनवॉइस जेनरेट करेंगे जिससे कारोबारी टैक्स में बढ़ोतरी होगी। इस योजना के तहत भाग्यशाली उपभोक्ताओं को 10 हजार से लेकर 1 करोड़ तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। जी.एस.टी पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं से उपभोक्ताओं को जारी सभी बिजनेस टू कस्टमर इनवॉयस योजना के पात्र होंगे। उधमसिंह नगर जिले के उद्यमियों और व्यापारियों ने इस योजना का स्वागत किया है। उद्यमी राजेन्द्र तुलसियान ने कहा कि इस योजना से लोगों में बिल लेने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उन्हें अपने अधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा। साथ ही सरकार के टैक्स संग्रह में इजाफा होगा।
neww | September 3, 2023 8:04 PM | DEHRADUN | Uttarakhand
केंद्र सरकार की मेरा बिल, मेरा अधिकार योजना का उधमसिंह नगर जिले के उद्यमियों और व्यापारियों ने किया स्वागत
