केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अरूणाचल प्रदेश के तेजु हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने बताया कि तेजु टर्मिनल के भवन को 212 एकड़ भूमि पर 170 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसके साथ ही अरूणाचल प्रदेश में अब कुल चार हवाई अड्डे हो गये हैं।
श्री सिंधिया ने घोषणा की कि भारत सरकार की उड़ान-5 योजना के तहत जल्द ही इटानगर को रूपसी, जोरहाट के साथ जोड़ा जायेगा।