केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ, अतिक्रमण और अवैध व्यापार जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
श्री शाह बिहार के अररिया जिले में जोगबानी एकीकृत चैकपोस्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबंधित कर रहे थे। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सीमांचल क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान जल्द ही हो जाएगा।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सीमावर्ती क्षेत्रों के दूर-दराज के गांवों में ढांचागत सुविधाओं को नजरअंदाज किया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस ओर ध्यान दिया है तथा देश के अंतिम गांव को पहला गांव बना दिया है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने भूमि पत्तन क्षेत्र में संभावनाओं की पहचान की है और ढांचागत सुविधाएं बढाकर भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण को सशक्त बनाया है जिससे भारत नेपाल के बीच व्यापार और वाणिज्य कई गुणा बढा है। श्री शाह ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जोगबानी एकीकृत सीमा चौकी से नेपाल के साथ 10 हजार 500 करोड़ रुपये का व्यापार वाणिज्य होता है और हर दिन सात हजार ट्रकों की आवाजाही होती है। यह भारत और नेपाल के बीच होने वाले कुल व्यापार का 14 प्रतिशत हिस्सा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने भारत और नेपाल के बीच 19 सीमा शुल्क स्टेशनों की पहचान की है जिनमें से 11 बिहार में हैं। उन्होंने कहा कि भूमि पत्तन प्राधिकरण की सीमा चौकियां पडोसी देश के साथ संवाद का पहला केंद्र हैं और सरकार इन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही ताकि आवागमन और व्यापार सुचारु रुप से संपन्न हो सके।
इससे पहले श्री शाह ने जोगबनी में 27 करोड रूपयें की लागत से सुरक्षा कर्मियों के लिए बने आवासीय परिसर और बथनाहा में एसएसबी के कार्यालय परिसर का लोकार्पण किया। बथनाहा में एस एस बी की 56वीं बटालियन के परिसरों के निर्माण पर 35 करोड़ रुपये की लागत आयी है।