केन्द्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रमों के मंत्री डॉक्टर महेन्द्र नाथ पांडेय ने कल दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पैम्पोर में मसाला पार्क का दौरा किया। इस क्षेत्र में विकास की प्रतिबद्धता और केन्द्र सरकार की ओर से आम लोगों तक पहुंच बनाने के कार्यक्रम के भाग के रूप में डॉक्टर पाण्डे ने मसाला पार्क का निरीक्षण किया।
अपनी यात्रा के दौरान डॉक्टर पांडेय ने मसाला पार्क का व्यापक रूप से जायजा लिया और वहां प्रसंस्करण इकाइयों तथा बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि विभाग ने वहां केसर के उत्पादन के लिए चलाई जा रही गतिविधियों का विस्तार से ब्योरा दिया, साथ ही केसर की गुणवत्ता बनाए रखने और भौगोलिक संकेत टैग सुरक्षित रखने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी। इस विशिष्ट पहचान से केसर की प्रमाणिकता और इसके उद्गम को सुनिश्चित करने के साथ ही घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इसके मूल्य और महत्व को बढ़ावा मिलता है।
डॉक्टर पाण्डेय ने इन उद्योगों को मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रयास के महत्व का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय समुदायों और आर्थिक विकास के लिए संसाधनों और समर्थन पर सरकार के संकल्प को भी दोहराया।