केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विपक्ष देश में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहा है। पंजाब के कपूरथला जिले में आयोजित मेरी माटी मेरा देश समारोह के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी के संबंध में यह बात कही।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग तीस करोड़ घरों से मिट्टी एकत्रित की जाएगी। श्री ठाकुर ने लोगों से इस अभियान का हिस्सा बनने और स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
neww | September 4, 2023 11:51 AM | पंजाब अनुराग ठाकुर
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा- विपक्ष देश में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहा है
