जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव चाटूहासा रुगुडीह में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की आधारशिला रखी। इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक केंद्र सरकार की योजना पहुंचे इसे लेकर प्रधानमंत्री कृतसंकल्पित हैं। इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि उनके मंत्रालय ने देशभर के एकलव्य विद्यालयों में 38 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।
neww | September 25, 2023 8:48 PM | Jharkhand | रांची
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की आधारशिला रखी
