सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार पिछले नौ वर्षों में साढे चार लाख करोड़ रुपये से बढ़कर साढ़े 12 लाख करोड़ रुपये हो गया है। नई दिल्ली में 63वें ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ऑटोमोबाइल उद्योग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गडकरी ने जीवाश्म ईंधन के बढ़ते आयात पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वच्छ ऊर्जा का समाधान ढूंढने पर जोर दिया।
neww | September 13, 2023 8:49 PM | गडकरी-ऑटोमोबाइल उद्योग
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले नौ सालों में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग का आकार तीन गुना बढ़ा
