केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला और केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर एल. मुरूगन ने आज तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के तोंडी बंदरगाह पर सागर परिक्रमा के नौवें चरण की शुरूआत की।
श्री रूपाला ने कहा कि तमिलनाडु मत्स्य उद्योग के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्य है और यह देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने मछुआरों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि मछुआरों को जल्द ही किसान क्रेडिट कार्ड भी दिये जायेंगे। श्री रूपाला ने स्थानीय मछुआरों के साथ बातचीत की और चालू परियोजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने तोंडी में एक मत्स्यपालन केंद्र स्थापित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले और नौका बनाने वाले कामगार अब विश्कर्मा योजना का लाभ उठा सकते हैं।
श्री रुपाला ने कहा कि सरकार पुडुक्कोत्ताई ज़िले के जगन्नाथपुरम में तटवर्ती इलाक़ों की सफाई करवाएगी।
दोनों मंत्रियों ने तंजावुर जिले में मानलमेलकुडी मत्स्यपालक सहकारिता समिति का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ एल. मुरूगन ने कहा कि सागर परिक्रमा योजना की शुरूआत छह महीने पहले गुजरात में हुई थी और इसका दायरा प्रायद्वीप क्षेत्र के सभी तटवर्ती जिलों तक बढा दिया गया है। इस योजना का नवां चरण सोमवार को चेन्नई में संपन्न होगा।
इस योजना में मत्स्यपालन संबंधी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी जाती है।
neww | October 7, 2023 1:07 PM | सागर परिक्रमा-केन्द्रीय मंत्री
केन्द्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला और डॉक्टर एल. मुरूगन ने तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के तोंडी बंदरगाह पर सागर परिक्रमा के नौवें चरण की शुरुआत की
