केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद की मौजूदगी में कल वाराणसी के रविदास घाट पर स्टेट फिश चिताला की रिवर रैचिंग की जाएगी। मत्स्य विभाग के विशेष सचिव और निदेशक प्रशांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार स्टेट फिश चिताला की रिवर रैचिंग की जाएगी। इस मौके पर वाराणसी में गंगा नदी में लगभग 01 लाख चिताला मछलियों की अंगुलिकायें छोड़ी जाएंगी। उन्होंने बताया कि चिताला मछली की रिवर रैचिंग से नदियों में इनकी संख्या में वृद्धि होगी। इससे नदियों में पारस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।
neww | September 4, 2023 8:13 PM | रिवर रैचिंग-वाराणसी
केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद की मौजूदगी में कल वाराणसी में स्टेट फिश चिताला की रिवर रैचिंग की जाएगी
