मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा- देश की मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था युवाओं के लिए रोजगार के अपार अवसर पैदा करने में मदद कर रही है

केन्‍द्रीय वित्तराज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि देश की मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था युवाओं के लिए रोजगार के अपार अवसर पैदा करने में मदद कर रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत का विश्‍व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनना काफी नहीं है बल्कि यह 2047 तक तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनने की ओर अग्रसर है।
 
कोच्चि में केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न संस्‍थाओं में चयनित अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर उन्‍होंने संबोधित किया यह कार्यक्रम देशव्‍यापी रोजगार मेले के एक भाग के रूप में आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से भाग लिया।
 
इस अवसर पर श्री पंकज चौधरी  ने कहा कि विनिर्माण और पर्यटन रोजगार के सबसे बडे क्षेत्र हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने ऐसी प्रणाली विकसित की है जो आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने के‍ लिए उत्‍प्रेरक का काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकारी नौकरियां सीमित रहेंगी लेकिन केन्‍द्र ने रोजगार को लेकर कई कदम उठाए हैं। उन्‍होंने नवनियुक्‍त अभ्‍यर्थियों से अपने काम को सेवा का अवसर समझ कर करने की अपील की। श्री चौधरी ने एक सौ तीस व्‍यक्तियों को इस अवसर पर नियुक्ति पत्र दिये।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला