मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 11, 2023 3:11 PM | DEHRADUN | Uttarakhand

printer

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान देहरादून में विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान देहरादून में कल विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि श्री प्रधान विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण और 142 पीएम-श्री स्कूल्स तथा 3 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास करेंगे। वे मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति योजना और उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ भी करेंगे। डॉक्टर रावत ने बताया कि प्रदेश में गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ ही शिक्षा के कम्प्युटरीकरण को लेकर केन्द्र सरकार के सहयोग से विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में 142 पीएम-श्री स्कूलों और 3 नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासी छात्रावासों के लिए केंद्र सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए 79 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि स्वीकृत की है और इसके लिए 18 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि पहले चरण में जारी कर दी गई है।