मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि अवैध व्‍यापार में वृद्धि के कारण पचास खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनने की दिशा में भारत की प्रगति पर प्रतिकूल असर पडा है

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि अवैध व्‍यापार में वृद्धि के कारण पचास खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनने की दिशा में भारत की प्रगति पर प्रतिकूल असर पडा है। नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हाल के समय में अवैध व्‍यापार में वृद्धि हुई है जो भारत और अफ्रीका जैसी विकासशील अर्थव्‍यवस्‍थाओं को प्रभावित कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार के अवैध व्‍यापार को कम करने के लिए इन अनैतिक अभ्‍यासों से निपटना और सरकारी तंत्र को समर्थन देना चिन्‍ता का विषय बना हुआ है। श्री ठाकुर ने कहा कि उपभोक्‍ताओं, समाज, सरकार और व्‍यापार पर पडने वाली इसकी गहरी प्रतिक्रिया और इस मुद्दे की तीव्रता को लेकर गहरी समझ तथा जागरूकता लाने की आवश्‍यकता है।

श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कानून बनाया है। यह न केवल अन्‍तर्राष्‍ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है बल्कि इसमें एक प्रगतिशील दृष्टिकोण भी है। उन्‍होंने अन्‍तर-सरकारी सहयोग की आवश्‍यकता की बात कही। इसके अलावा उन्‍होंने अवैध व्‍यापार  को नियंत्रित करने के लिए एक व्‍यापक रणनीति बनाने की दिशा में सार्वजनिक-निजी साझेदारी का उल्‍लेख भी किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला