केन्द्र ने खुला बाजार बिक्री योजना के अन्तर्गत 13 ई-नीलामी के जरिये 18 लाख 9 हजार मीट्रिक टन गेहूं की बिक्री की है। भारतीय खाद्य निगम (एफ सी आई) 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षी मूल्य पर खुला बाजार बिक्री योजना के अंतर्गत साप्ताहिक ई-नीलामी के जरिये गेहूं उपलब्ध करा रहा है। यह मूल्य गेहूं के मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य के बराबर है। गेहूं और आटा के खुदरा मूल्य को नियंत्रण में रखने के लिए बाजार में हस्तक्षेप की सरकार की यह एक पहल है।
वर्ष 2023-24 के दौरान इस योजना के तहत अब तक 13 ई-नीलामी की जा चुकी है। देशभर में चार सौ 80 से ज्यादा डिपो में प्रति सप्ताह दो लाख मीट्रिक टन गेहूं की नीलामी की जा रही है।