केन्द्र सरकार ने मैसर्स सुवेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में नौ हजार पांच सौ 89 करोड़ रुपये तक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज साइप्रस के मैसर्स बरहयांदा लिमिटेड द्वारा मैसर्स सुवेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के इस प्रस्ताव को मंजूरी देने का फैसला किया। इसके तहत सुवेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के 76 प्रतिशत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया जाएगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड, भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा प्रस्ताव के मूल्यांकन के बाद इसे मंजूरी दी गई है। स्वीकृत विदेशी निवेश का लक्ष्य संयंत्र और उपकरणों में निवेश के माध्यम से नये रोजगारों का सृजन करते हुए भारतीय कंपनी सुवेन फार्मास्यूटिकल्स की क्षमता का विस्तार करना है।
neww | September 13, 2023 5:32 PM | सीसीईए-एफडीआई प्रस्ताव
केन्द्र सरकार ने मैसर्स सुवेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में नौ हजार पांच सौ 89 करोड़ रुपये तक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दी
