केरल के उत्तरी हिस्से में तेज बारिश जारी है। तिरुवनंतपुरम जिले में ऑरेंज अलर्ट तथा कोल्लम, पथानामथिट्टा और अलाप्पुझा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। निचले क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पानी भर गया है तथा तिरुवनंतपुरम में काफी नुकसान होने की खबर है। केरल-लक्षद्वीप तट पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मछुआरों और तट के नजदीक रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी की है।
तेज बारिश के मद्देनजर तिरुवनंतपुरम में सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है तथा यहां कल और परसों होने वाली पीएससी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।