केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि कोझिकोड में आज निपाह वायरस का कोई नया मामला सामने नही आया है। आज परीक्षण किए गए 42 नमूनों में कोई संक्रमण नहीं पाया गया। आज शाम कोझिकोड में एक समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि संपर्क सूची में 44 और लोगों को जोड़ा गया है, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1 हजार 233 हो गई है। इनमें से 352 उच्च जोखिम श्रेणी में हैं जिसमें 129 स्वास्थ्य कर्मी हैं। अब तक जिले में चौंतीस हजार से अधिक घरों की निगरानी पूरी कर ली गई है। श्रीमती वीना जॉर्ज ने कहा कि निपाह वायरस का पता लगाने के लिए जीनोम अनुक्रमण पद्धति का सहारा लिया जाएगा।
neww | September 17, 2023 9:19 PM | केरल - निपाह मामले
केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस का कोई नया मामला सामने नही आया
