केरल में प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह राज्य के चार जिलों में 11 स्थानों पर प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ सम्बद्धित पूर्व स्थानीय नेताओं के दफ्तरों और घरों में छापे मारे। इससे पहले गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से मिली सूचना के आधार पर छापे मारे गये। पहले गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों ने बताया था कि जघन्य गतिविधियों के लिए हवाला के जरिए राज्य में अब भी राशि मिल रही है। उनसे पूछताछ से यह भी पता चला कि कुछ स्थानों पर प्रतिबंधित संगठन के स्लीपर सैल सक्रिय हैं।
जिन स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं उनमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया-पीएफआई, के एर्नाकुलम जिले के पूर्व अध्यक्ष जमाल मोहम्मद के कुम्बालम्ब, पीएफआई के पूर्व नेता लतीफ पोकाक्ल्लिम के चवाकक्ड और सोशल डेमोक्रेटिव पार्टी – एसडीपीआई के नेता नुरूल अमीन के मल्लापुरम शामिल हैं।
neww | September 25, 2023 12:56 PM | केरल-ईडी-छापे
केरल: प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य के चार जिलों में 11 स्थानों पर प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से सम्बद्धित पूर्व स्थानीय नेताओं के दफ्तरों और घरों में छापे मारे
