मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

कैमूर जिले में कई प्रखंड बाढ़ से प्रभावित, दुर्गावती जलाशय का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर

बिहार के कैमूर जिले में लगातार बारिश के कारण दुर्गावती जलाशय का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। यह जलस्तर करीब 123 मीटर तक पहुंच गया है। जलाशय पर दबाव के चलते दुर्गावती नदी में 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आफताब आलम ने बताया कि पानी के दबाव से दुर्गावती जलाशय से परियोजना से निकला बायां तथा दाया नहर कुछ दूर तक क्षतिग्रस्त हो गया है।  

इधर पहाड़ी नदी दुर्गावती तथा सुवरा का पानी मैदानी भागों में फैलने से भगवानपुर, रामपुर,  चैनपुर, कुदरा तथा मोहनिया प्रखंड में बाढ़ जैसी स्थिति है । बाढ़ का पानी रामपुर, भगवानपुर के कई सरकारी कार्यालय, अस्पताल, स्कूल एवं थाना परिसर में प्रवेश कर गया है । मोहनिया में बाढ़ का पानी पावर स्टेशन के परिसर में प्रवेश कर गया है।  

इधर, बाढ़ के पानी में डूबने से जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन लोगों की मृत्यु हो गयी । 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला