केरल में कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में आज 7 बड़ी योजनाएं शुरू की। इन योजनाओं का उद्देश्य यात्रियों की संख्या बढ़ाना पर्यटन और अर्थव्यव्था को बढ़ावा देना है। नई परियोजनाओं में 15 हजार वर्ग फुट में नये एप्रन कर निर्माण और टर्मिनल का विस्तार शामिल है। वर्तमान में पांच लाख वर्ग फुट टर्मिनल का काम चल रहा है।
neww | October 2, 2023 9:07 PM | संशो कोचीन-हवाई अड्डा
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में 7 बड़ी योजनाओं की शुरुआत
