केरल के कोझिकोड जिला प्रशासन ने निपाह वायरस के संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील दी है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। वडकरा ताल्लुक की नौ ग्राम पंचायतों के सभी वार्ड में छूट दी गई है। कोझिकोड निगम के सात वार्ड और फेरोक नगर पालिका के सभी वार्ड में भी कुछ छूट दी गई है। इन क्षेत्रों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
हालांकि क्वेरेंटीन में रह रहे लोग अगले आदेश तक अलग-थलग ही रहेंगे। अधिकारियों ने लोगों से सामाजिक दूरी, मास्क लगाने और साफ-सफाई सहित सभी सामान्य निर्देशों का पालन करने को कहा है। जिले में चौथे दिन कल निपाह का कोई नया मामला सामने नहीं आया। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि निपाह पॉजिटिव नौ वर्षीय लड़के सहित चार संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।