कोटद्वार स्थित सिद्धबली मन्दिर धर्मशाला परिसर में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। पौड़ी जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि दिल्ली, नोएडा और देहरादून से आए आंख, नाक, कान, गला, छाती, हृदय, कैंसर, प्रसूति रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने शिविर में लोगों की जांच की। स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आए चिकित्सकों की टीम को सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर सरकार हर जगह लगाने की कोशिश करेगी। आने वाले दिनों में उत्तराखंड सरकार ग्राम स्तर तक रक्तदान शिविर भी आयोजित करेगी। इसके अलावा एनिमिया मुक्ति के लिए भी जल्द अभियान चलाया जाएगा।
neww | September 10, 2023 4:29 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | कोटद्वार स्थित सिद्धबली मन्द
कोटद्वार स्थित सिद्धबली मन्दिर धर्मशाला परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया
