भारत ने कोलंबो में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर स्टेज में श्रीलंका को जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका ने खबर लिखे जाने तक 25 ओवर में 5 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। भारत की टीम 49 ओवर और एक गेंद में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। के एल राहुल ने 39 और विकेटकीपर ईशान किशन ने 33 रन का योगदान दिया।
इससे पहले, बारिश के कारण मैच में कुछ देर का व्यवधान आया। मैच रुकने तक भारत ने 47 ओवर में नौ विकेट पर 197 रन बना लिए थे। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।