खण्डवा जिले में खेलों एमपी यूथ गेम्स-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर आज से 14 सितम्बर तक चयन ट्रायल किये जायेंगे। विकासखण्ड स्तर पर आज पुनासा, पंधाना, हरसूद, 13 सितम्बर को खालवा, किल्लोद, छैगांवमाखन एवं 14 सितम्बर को खण्डवा विकासखण्ड और जिला स्तर पर 18 से 19 सितम्बर को आयोजन किया जायेगा। ‘’खेलों एमपी यूथ गेम्स-2023’’ अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक -बालिका भाग ले सकेंगे। "खेलों एमपी यूथ गेम्स-2023" के अन्तर्गत 18 खेलों, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल बॉस्केटबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, मलखम्ब, बॉक्सिंग, हॉकी, जूडो, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, टेबल-टेनिस, योगासन टेनिस, शतरंज को सम्मिलित किया गया है।
neww | September 12, 2023 3:41 PM | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS | खण्डवा
खण्डवा जिले में “खेलों एमपी यूथ गेम्स-2023” का आयोजन
