खाद्य मानक संस्था फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी ( FSSAI ) ने बिहार के पटना स्थित राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन को उच्च गुणवत्ता युक्त खान-पान सेवा मुहैया कराने के लिए बेहतरीन स्टेशन का पुरस्कार दिया है। इस पुरस्कार का नाम Eat Right है। राजेंद्र नगर स्टेशन बिहार में यह पुरस्कार पाने वाला राज्य का पहला स्टेशन है। ‘Eat Right’ स्टेशन प्रमाणन उन रेलवे स्टेशन को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को उच्च गुणवत्ता युक्त पौष्टिक खाद्य आहार प्रदान करने में खाद्य संरक्षा कानून द्वारा निर्धारित मानक स्तर को पूरा करते हैं।
यह पुरस्कार प्रदान करने से पहले कैंटीन एवं स्टॉल संचालकों को खाना बनाने, उसके बेहतर रख-रखाव, यात्रियों को परोसने आदि की कड़े पैमाने पर परख की जाती है।
neww | September 1, 2023 9:57 PM | Bihar | BIHAR NEWS TODAY | BIHAR UPDATE | बिहार बेस्ट
खाद्य मानक संस्था फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी ने बिहार के पटना स्थित राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन को उच्च गुणवत्ता युक्त खान-पान सेवा मुहैया कराने के लिए बेहतरीन स्टेशन का पुरस्कार दिया
