राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन सुनिश्चित कराने में मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री चौधरी आज पाकुड़ जिले के डायट भवन में संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में यदि मुखिया जागरूक हों तो किसी भी व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
neww | September 20, 2023 8:44 PM | Jharkhand | रांची
खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन सुनिश्चित कराने में मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका है– हिमांशु शेखर चौधरी
