उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान सहित कई वन्य जीव विहारों के प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी की गयी है। गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान और गोविंद वन्यजीव विहार में यह दरें आज से लागू होंगी। उत्तरकाशी के जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया, शासनादेश मिलने के बाद प्रशासन ने इसे पर्यटन विभाग को भेज दिया है। नई दरों के अनुसार, भारतीय पर्यटकों को प्रवेश शुल्क के लिए 200 रुपये, जबकि विदेशी पर्यटकों को 800 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, अभी तक स्वदेशी पर्यटकों से 150 रुपये और विदेशी पर्यटकों से 600 रुपये प्रवेश शुल्क लिया जाता था।
neww | September 27, 2023 6:18 PM
गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान सहित कई वन्य जीव विहारों के प्रवेश शुल्क में हुई बढ़ोतरी
