मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

गया में पितृपक्ष मेले का कल 28 सितंबर से होगा शुभारंभ

गया जिला प्रशासन ने पितृपक्ष मेले को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। श्रद्धालुओं द्वारा किये जाने वाले पिंडदान को लेकर फल्गु नदी, विष्णुपद मंदिर और अक्षयवट में वेदियां बनायी गयी हैं।  

बिहार के गया में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का शुभारंभ कल होगा। यह एक पखवाड़े तक चलेगा। पितृपक्ष को लेकर विष्णुपद मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं। हर वर्ष यहां देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। गया जिला प्रशासन ने पितृपक्ष मेले को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। श्रद्धालुओं द्वारा किये जाने वाले पिंडदान को लेकर फल्गु नदी, विष्णुपद मंदिर और अक्षयवट में वेदियां बनायी गयी हैं।  

राजकीय मान्यता वाले इस मेले को पितृपक्ष मेला महासंगम के नाम से जाना जाता है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फल्गु रबर डैम के पास भव्य पंडाल बनाया गया है। इस दौरान विष्णुपद, मंदिर परिसर में प्रवचन, भागवत, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके अलावा फल्गु किनारे महाआरती आकर्षण का केंद्र होगी।

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी तैयार की है । इसमें ठहरने वाले श्रद्धालुओं के नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है ।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला