छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के चिपरी गांव में आज एक तेंदुएं ने पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जंगल से एक तेंदुआ अचानक एक घर में घुस गया और पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। इस दौरान पिता-पुत्र को बचाने के लिए आसपास के लोगों ने तेंदुएं पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में तेंदुए की मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
neww | September 8, 2023 9:22 PM
गरियाबंद: चिपरी गांव में एक तेंदुए ने हमला कर पिता-पुत्र को किया घायल , दोनों अस्पताल में भर्ती
